60+ Dil todne wali shayari | प्यार मे दिल टूटने वाली खतरनाक शायरी
प्यार मे दिल टूटने वाली खतरनाक शायरी जब आप किसी से हद से ज़्यादा प्यार करते हैं, तो अक्सर उस प्यार की कदर नहीं होती और आपका दिल टूटने के बाद वो किसी और के पास चले जाते हैं। अगर आप भी ऐसे ही दिल के दर्द से गुज़रे हैं और अपने दर्द को बयां करने के लिए Dil todne wali shayari, बेवफ़ा शायरी या शायद 2 लाइन की दिल तोड़ने वाली शायरी की तलाश कर रहे हैं, तो हमने आपके लिए इस पोस्ट में ये सब संकलित किया है।.
Dil टूटना दर्दनाक होता है और कभी-कभी शब्द उस दर्द को दूर करने का सबसे अच्छा तरीका होते हैं। आराम पाने और अपने दिल का बोझ हल्का करने के लिए इन दिल तोड़ने वाली शायरियों को पढ़ें।.
Table
Best 90+ एक तरफा प्यार शायरी | Ek Tarfa Pyar Shayar
60+ Dil todne wali shayari | प्यार मे दिल टूटने वाली खतरनाक शायरी
Best 90+ बेहतरीन रिश्ते शायरी | Riste Shayari Status in Hindi
70+ किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी | Kisi Ko Jalane Ki Attitude Shayari Hindi
New 90+ Gangster Shayari in Hindi 2024
Best 80+ जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी | jaan se jyada pyar shayari
Best 80+ दिल की खामोशी शायरी | Khamoshi Shayari Status
Best 150+ Bura Waqt Shayari | बुरा वक्त शायरी
Best 110+ खराब किस्मत शायरी | Kharab Kismat Shayari
Dil todne wali shayari
तेरी चाहत में रुसवा यूँ सरे बाजार हो गए
हमने ही दिल खोया और हम ही गुनेहगार हो गए।
क्यों इस तरह से मुझे अकेला छोड़ दिया
इतनी बुरी तरह मेरा दिल तोड़ दिया।
दिल टूट जाता है जब ये सोचता हु
मैं तेरे बगैर ही जी लिया…!
तुमने दिल तोड़ा है कोई बात नहीं
आप हमारे पहले प्यार हो
हम आपको कभी नहीं भूलेंगे।
हमारी चाहत ही ऐसी थी
जिस की कोई और चाहत थी।
मुझमें सारी जिंदगी अकेले रहने का हौसला है
मगर मेरे हाथों कभी मोहब्बत में गद्दारी नहीं हो सकती।
क्यों तुमने जिद करी मेरी जिंदगी में आने की
जब हिम्मत ही नहीं थी साथ निभाने की।
अपनो से दिल लगाने की आदत नही रही
हर वक्त मुस्कुराने की आदत नही रही।
दर्द का अहसास तब होता है
जब दिल टूट जाता है।
काश तू पूछे मुझसे मेरा हाल-ए दिल,
मैं तुझे भी रुला दू तेरे सितम सुना सुना कर।
बेवफा शायरी दिल टूटने वाली
क्यों महसूस नहीं होती उसे मेरी तकलीफ
जो कहती थी अच्छे से जानती हूँ तुम्हे।
दिल भी गुस्ताख हो चला था बहुत
शुक्र है की यार ही बेवफा निकला।
तूने हमें अपना समझा नहीं कभी भी
बेवफा तुझे याद करना छोड़ा नहीं अभी भी।
इतने जालिम ना बनो कुछ तो रहम करो
तुमपे मरते है तो क्या मार ही डालोगे।
नींद में भी गिरते है मेरी आंखों से आसू
तुम ख्वाब में भी मेरा हाथ छोड़ देते हो।
याद वही आते हैं जो अक्सर दर्द देते हैं
बनाकर अपना सफर में अकेला छोड़ देते हैं।
वो दिन याद आते जब तू कहती मोहब्बत है
अब वो दिन याद आते हैं जब तू बेवफा है।
यूँ बदलने का अंदाज जरा हमें भी सिखा दो
जैसे हो गए हो तुम बेवफा वैसे हमें भी बना दो।
प्यार मे दिल टूटने वाली शायरी 2 line
दिल तोड़ देती हैं यह खूबसूरती की परिया
इसलिए जरुरी है बना कर रखें इनसे दूरियां।
तेरी बेवफाई ने हमारा ये हाल कर दिया
हम नहीं रोते लोग हमें देख कर रोते है।
तूने तो दिल को खो दिया था
अब तुझे खोजना नहीं चाहता।
कटी हुई टहनियां कहा छाव देती है
हद से ज्यादा उम्मीदें हमेशा घाव देती है।
नजरो से दूर रह कर भी तेरे रूबरू हूं
मेने दिल में अभी भी तुम्हे रखा हुआ है।
तेरी यादों से दिल भर जाता है
और उसी यादों से दिल टूट जाता है।
रोये कुछ इस तरह से मेरे जिस्म से लग के वो
ऐसा लगा कि जैसे कभी बेवफा न थे वो!
किसी से बेहिसाब मोहब्बत करली मैंने
समझ गया था अब वो मेरी किस्मत में नहीं आयेगा!
दिल टूटने वाली शायरी खतरनाक
कहानी खत्म नहीं हुए baby
अब आगे देखो होता है क्या।
कैसे गलत कह दूँ तेरी बेवफाई को
यही तो है जिसने मुझे मशहूर किया है।
तू भी आईने की तरह बेवफा निकली,
जो भी सामने आया बस उसी की हो गई।
नहीं करते हम जिक्र तेरा किसी से
अब तो तेरी बाते कर लेते है हम खुद से।
कुछ लोग खाने के इतने शौकीन होते है
की वो दूसरो की खुशियाँ भी खा जाते है।
दर्द भरी रातों में है खोई सी बातें
आँसुओं से ही सजी है ये रातें।
किस मोहब्बत की बात करते हो दोस्त
वो, जिसको दौलत खरीद लेती है।
अब तेरी आरजू कहां मुझको
में तेरी बात भी नही करता।
Dil todne wali shayari hindi
मोत का भी इलाज हो शायद
जिंदगी का इलाज नहीं।
आज खुद को इतना तन्हा महसूस किया
जैसे लोग दफना के छोड़ गए हो!
मुहब्बत की दुनिया में आया तो पता चला
हर वो शख्स तन्हा है जिसने वफा की।
कुछ इंसान दिल तोड़ने की मशीन होते है
पता नही उन्हें दिल तोड़ कर
कौन सा सुकून मिलता है।
ये मोहब्बत करने वाले भी बहुत अजीब है
वफ़ा करो तो रुलाते है
और बेवफाई करो तो रोते है।
जिंदगी की सबसे बड़ी सजा
दिल टूट जाने की होती है।
दूसरों को खुश रखने की कोशिश में
अक्सर हम खुद को उदास कर लेते है।
कैसे भुला देते है लोग तेरी खुदाई को या रब
मुझसे तो तेरा एक सख्श भुलाया ना गया।
हिंदी शायरी दिल टूटने वाली
प्यार से भरी कोई ग़ज़ल उसे पसंद नहीं
बेवफाई के हर शेर पे वो दाद दिया करते हैं।
मेरी आवारगी में कुछ दखल तेरी भी है
जब तेरी याद आती है तो घर अच्छा नही लगता।
अब तो दिल भी नहीं रोता
क्योंकि अब उसे रोने का हक भी नहीं बचा।
जो सब करते है वही तुमने किया
मुझ से प्यार किया और मेरा दिल तोड़ दिया।
हम भी फूलों की तरह कितने बेबस है
किस्मत से टूट जाते है कभी लोग तोड़ जाते है।
जब दिल टूटता है तो
इंसान के अंदर कुछ नहीं रहता।
सपनों की दुनिया में हैं कई राज़ छुपे
दिल की दहलीज़ों में हैं बहुत से ख्वाब।
एक बेवफा को हमने दिल में जगह दी थी
ख़्वाबों की दुनिया अपनी उससे ही सजा दी थी।